मजदूर किसान की आवाज मासिक पत्रिका का हुआ विमोचन

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर शहर के सहगल धर्मशाला में मजदूर किसान की आवाज राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का प्रथम अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कानूनगो/ एडवोकेट अयोध्या प्रसाद गौतम ने की । मजदूर किसान की आवाज राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के प्रथम अंक के विमोचन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी लाल कमल व अपर सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी जी व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन सीतापुर के जिलाध्यक्ष हरीश त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं साहित्यकार रवींद्र तिवारी गुरु जी रहे।

समस्त सम्पादक मण्डल के द्वारा अतिथियों का माल्यर्पण कर व बैज लगा कर स्वागत किया गया, आये हुए सम्मानित अतिथियों व पत्रकारों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया । वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार रविन्द्र तिवारी गुरुजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पत्रिका पत्रकारिता जगत में मजदूरों किसानों की आवाज बनेगी, इनके नाम पर संगठन बहुत बने लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। उनका आज तक भला नहीं हुआ। उन्होंने ने कहा कि यह पत्रिका मील का पत्थर साबित होगी। पत्रकारों के द्वारा संघर्ष कर लेखनी से न्याय दिलाने का काम करेंगी एवं जन जन तक अपनी आवाज पहुचाने का काम करेगी। वही कवि अमरेंद्र सिंह चौहान ने अपनी कविताएं सुनाकर प्रशासन की कमियां बताई।

बार एशोसिएशन अध्यक्ष सीतापुर हरीश त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत पहले पत्रकारिता जगत में ब्यूरो चीफ के रूप में कार्य कर चुका हूँ । बहुत ही कठिन संघर्ष करना पड़ता है। उसके बाद पाठकों तक खबर पहुचाने का काम करते है , इस कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिना ,कवरेज कर प्रिन्ट एवँ इलेक्ट्रिक मीडिया के माध्यम से घर बैठे पहुंचाने का काम करते है जो बधाई के पात्र है।

विमोचन के शुभ अवसर पर सम्पादक जागेश्वर वर्मा, प्रमुख संपादक संतोष कुमार राव, प्रबंध संपादक अरुण कुमार राज , अर्नव न्यूज़ के संपादक, एडीटर सतीश आर्य, रतनराज्य संपादक बनवारी लाल गौतम,पत्रकार एकता संघ मंडल उपाध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष अनरुद्ध कुमार , कमलेश भारती ब्यूरो चीफ भयंकर सिंह, ब्यूरो चीफ एस के तूफानी, ब्यूरो चीफ निर्माण टाइम इरफान अहमद, ब्यूरो चीफ विनोद कुमार ,महेंद्र कुमार अमरेंद्र कवि ,देवेंद्र सिंह ,मंगल प्रसाद बाजपेई, जितेंद्र कुमार, विमल मिश्रा ,कुलदीप कुमार, नीरज वर्मा , धर्मेन्द्र कुमार , रियासत अली सिद्दीकी ,एडवोकेट रमेश कुमार, एडवोकेट बबलू कुमार राम रतन मौर्य, एडवोकेट रजनीश कुमार, एडवोकेट,शिवनाथ मिश्रा,नीरज पांडे ,प्रधान प्रतिनिधि कैलाश कुमार,सुशील कुमार रामकिशोर कनौजिया, सुरेश,कनौजिया ,गोलू कुमार,सहित पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।