डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया हैं कि सभी लोग गर्मी कि वजह से परेशान , सुबह से लेकर शाम तक व्यक्ति अगर काम करता हैं। भीषण गर्मी का सामना कर रहे अमेरिका और कनाडा में एयरकंडीशनर और पंखे के बिना घरों में कई लोग मृत पाए गए और इनमें से कुछ 97 साल की उम्र तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों ने प्रशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र और पश्चिमी कनाडा में रिकॉर्डतोड़ गर्मी की चेतावनी दी थी।
इस चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने कूलिंग केंद्र बनाए, बेघर लोगों को पानी वितरित किया और कई अन्य कदम उठाए। फिर भी शुक्रवार से मंगलवार तक सैकड़ों लोगों के गर्मी की वजह से मारे जाने की आशंका है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के अंदरुनी इलाकों और पश्चिमी कनाड़ा में अब भी भयंकर गर्मी की चेतावनी है। अमेरिका में ओरेगन राज्य की एक नर्सरी में एक प्रवासी मजदूर का शव पाया गया। ओरेगन के मेडिकल परीक्षक ने गुरुवार को बताया कि अकेले इस राज्य में मृतकों की संख्या 79 पर पहुंच गई है और ज्यादातर मौत मुल्टनोमा काउंटी में हुई है।