‘किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन’ के जिला प्रभारी ‘मनीष त्रिपाठी’ ने किसान हित में रखी अपनी बात ,

(ब्यूरो चीफ ) आर .के. मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के जिला प्रभारी सीतापुर मनीष त्रिपाठी ने आज के किसान हित में अपनी बात रखने के लिए सत्तापक्ष के सीर्ष नेतृत्व से भेंट कर तमाम समस्यायों से अवगत कराया। मनीष त्रिपाठी ने भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष से भेंट कर अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है।

और इसे मजबूत बनाये रखना जिम्मेदारों कि जिम्मेदारी है। स्पष्ठ बात करते हुए मनीष ने कहा कि , सबसे पहले तीन सूत्रीय अध्यादेश वापस लिए जाने की बात कही। साथ ही अन्य 7 मांगो को सामने रखा और किसानों के प्रति सम्मानपूर्वक व्यहार को अख्तियार किये जाने की बात कही। इस अवसर पर मनीष त्रिपाठी के साथ प्रमुख रूप से कंधे से कंधा मिलाकर उनके सहयोगी अभिषेक त्रिपाठी भी साथ रहे।