एलयू के चौकी इंचार्ज इंदु तिवारी ने पंजाब केसरी के पत्रकार के साथ कि अभद्रता

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
नये डीजीपी मुकुल गोयल पद संभालते चार दिन बीते नही एलयू के चौकी इंचार्ज इंदु तिवारी ने पंजाब केसरी के पत्रकार पर अभद्रता करना शुरू कर दी। लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर पुलिस की खाकी वर्दी की साफ – सुथरी छवि बनाने में लगे हुए हैं उधर एलयू चौकी इंचार्ज इंदु तिवारी खाकी वर्दी की छवि बिगाड़ने में जुटे हुए हैं जब प्रतिष्ठित पंजाब केसरी के पत्रकार ने झूलेलाल पार्क स्थित गोमती नदी में उतराती युवक और युवती की डैड बॉडी दिखाई दी तो पत्रकार ने दूर से विडियो बनानां शुरू किया उतने में विडियो कवरेज करते देखकर इंदु तिवारी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और पत्रकार पर धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया इतने में पत्रकार ने इंदु तिवारी से अपनी गलती के बारे में पूछा तो उन्होंने पत्रकार को विडियो बनाते देखकर भड़क उठे।

अब देखना यह है कि अभद्रता करने वाले दरोगा इंदु तिवारी पर तत्काल कार्यवाही की जाती है या अधिकारी झूठा आश्वसन देकर वहीं पर मामले को रफा दफा कर देगे . क्या पत्रकारों को निरशा ही प्राप्त होगी . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में क्या मीडियाकर्मी सुरक्षित हैं.या उनकी आवाज को इंदु तिवारी चौकी इंचार्ज अपनी अभद्र्ता टिप्पड़ी से आवाज को दबा देंगे . और चौथे स्तंभ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में मीडिया कर्मियों को अनदेखा किया जायेगा . अब देखना है इंदु तिवारी पर शासन किस प्रकार से कार्यवाही करता है या फिर शासन पत्रकार को न्याय दिलाने में असमर्थ है। और पत्रकारों पर इसी प्रकार से जुल्म होता रहेगा और पत्रकार सहते रहेंगे।