डीएम व कप्तान ने संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए किया जागरूक

 रिपोर्ट : चन्द्र विजय , रीडर टाइम्स
2 final
 हरदोई :  हरदोई वासियो से अपील करते हुए बताया है कि हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख व्यक्यिों की सड़़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होती है, और उससे कहीं अधिक व्यक्ति इन दुर्घटनाओं में घायल होते है, जिसके कारण अनेक परिवारों को भावनात्मक कष्टों के साथ-साथ आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जनपद हरदोई के नगरीय क्षेत्र में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल 2018 तक तीन दिवसीय नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में स्थित सभी 18 पेट्रोल पम्पों पर सभी दुपहिया वाहनों को पेट्रोल/डीजल तभी दिया जायेगा, जब चालक हेलमेट लगाये होगा। यह अभियान इस उद्देश्य से चलाया जा रहा है ताकि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हों और सड़क दुर्घटनाओं के कारण अमूल्य जीवन नष्ट न हो। नगरीय क्षेत्र में 27 से 29 अप्रैल तक नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जायेगा
जीवन के इस महत्वपूर्ण अभियान में जनपद के सभी सम्माननीय नागरिकों से अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें और दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगायें तथा अपने साथियों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित करे।