राजधानी लखनऊ में कमिश्नर डी के ठाकुर के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
लखनऊ / ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस अपनी टीम के साथ कर रही थी चौराहे के सामने चेकिंग, जो लोग घर से सड़कों पर बिनावजह घूम रहे हैं और बिना मास्क और टूवीलर पर तीन लोग बैठ कर इधर उधर बिना काम व् बिना हेलमेट के घूम रहे हैं। पुलिस ने उनके भी काटे हैं चालान। ठाकुरगंज पुलिस टीम -अखिलेश कुमार यादव एस आई,लखपत सिंह एस आई,आरक्षी श्रवण आदि पुलिस बल के साथ तैनात थे और जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने जनता से अपील की और कहा कि किसी भी व्यक्ति को काम हो तभी निकले घर से बाहर और बिना काम के बगैर घर से न निकले और पुलिस ने जनता के लोगों से कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकेगा और कोरोना बीमारी एक घातक बीमारी है हम जनता के प्रति जागरूक करने का लगातार रहेगा हमारा प्रयास । पुलिस का कहना है कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग आवश्य करे और कोरोना घातक बीमारी से बचने का यही है एक तरीका । और पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार करती रहती है जनता की सुरक्षा।