सिधौली मे विधुत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संग़ठन के द्वारा दिया धरना…

संवाददाता मोहम्मद वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
क्षेत्र मे अत्यधिक विधुत समस्याओ से परेशान किसानों ने अपनी समस्याओ को लेकर मंच के माध्यम से विधुत अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा, जिसमे रात्रि में बिजली का चले जाना और वापस समय पर ना आना, दिन में विधुत का कई घण्टो तक गुल रहना आदि समस्याएं व इसी क्रम मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा बिजली की कम आपूर्ति से परेशान है।

छात्रो का कहना है। हाल ही मे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्राम्भिक परीक्षा 1 अगस्त एवं प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 7,8 अगस्त को है, व ऑनलाइन पढ़ाई करने मे कि छात्रो को अशुविधा हो रही है, यही हाल रात्रि का विधुत के आने से है,जबकि मात्र अब परीक्षा को 15 दिन शेष बचे है। जबकि अभी तक कोई सुनने वाला नही है। जिसको लेकर सिधौली पावर हाउस पर विधुत समस्याओं के लेकर विशाल धरना प्रदर्सन भारतीय किसान। यूनियन अवध राजू गुप्ता संघटन द्वारा किया गया ।

जिसमे कार्य वाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला , प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान , जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , आशीष सिंह जिलाध्यक्ष आईटी सेल लवी वर्मा , जिला कोसाध्यक्षय दीपू जयसवाल , शिवा सिंह , जिला सचिव मुसीर अहमद , तहसील अध्यक्ष सुल्तान अहमद, ब्लॉक संघठन मंत्री रंजीत यादव , नगर सचिव वकील, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफ, जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ संदीप लोधी, सौरभ तिवारी, परीक्षित , मो अशरफ, लवकुश राजपूत आदि लोग भारी संख्या मे मौजूद रहे तथा सिधौली के विधुत उपभोक्ताओं ने भी अपनी बातें रखी।