लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के नीचे दबकर वैन सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
16 जुलाई: राजधानी लखनऊ के इटौंजा में शुक्रवार की सुबह एक हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक हटवाया। इसके बाद वैन में फंसे लोगों के शवों को निकलवाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतकों की शिनाख्‍त की और परिजनों को सूचना दी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंचीं और जानकारी ली।

अनिंयत्रित होकर वैन पर पलटा ट्रक…
हादसा इटौंजा के कुम्हरावा रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक वैन के ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार में मातम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

कार के कई हिस्से काटकर शवों को निकाला गया बाहर…
सूचना मिलने पर आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंचीं। बता दें, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के कई हिस्से काटकर मृतकों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया है।