संवाददाता जितेंद्र
रीडर टाइम्स न्यूज
ग्राम पंचायत पाताबोझ महोली भारतीय किसान यूनियन स्वराज की एक किसान मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा तीन काले कानून का फायदा और नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का अनुरोध किया गया देश की बहू बेटियां किसान जवान कोई भी सुरक्षित नहीं है। इसके बारे में भी किसानों को बताया गया मीटिंग की अध्यक्ता प्रधान आजाद के द्वारा कि गई। इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ,अभिषेक भदौरिया ,अवधेश धनगर,नरेंद्र धनगर , विक्रम ,अशोक धनगर दुलामऊ ,राकेश कुमार, प्रधान दूलामाऊ , दिन्नू बाबू ,नफीस अहमद ,मनीस धनगर , चरनजीत सरदार , दीपू ,राजकुमार मिश्र ,पीयूष त्रिवेदी प्रधान बछवल ,सुनील ,रामबाबू सिंह , महिपाल एवं भारी संख्या में किसान उपस्थिति रहे।