भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


संवाददाता मोहम्मद वैस
रीडर टाइम्स न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव देश करण सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू तिवारी की अध्यक्षता में दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने उपजिलाधिकारी सिधौली को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छह बिंदुओं की मांग की गई। राष्ट्रीय महासचिव देश करण सिंह ने बताया कि किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए एवं सभी उपजो को जो सरकार द्वारा निर्धारित है। उसे समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। आवारा पशुओं पर तत्काल लगाम लगाई जाए जिससे किसानों की फसल बर्बादी होने से बचे। डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों में कमी की जाए। यदि संभव ना हो तो किसानों को डीजल पेट्रोल पर सब्सिडी मिलनी चाहिए।

गंजरी क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जाए और उन्हें जरूरत की चीजें मदद के रूप में दी जाए। धान के समर्थन मूल्य में लागत को देखते हुए कम से कम ₹300 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाए। गन्ने के समर्थन मूल्य में 4 वर्षों से किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है अतः गन्ने के मूल्य में कम से कम 500 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाए। इस मौके पर उनके साथ भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव देश करण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मिंटू तिवारी , आशीष कुमार वर्मा , अमित कुमार , ओम प्रकाश मिश्रा , नरेंद्र , सुरेंद्र , मदनलाल समेत दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।