अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी पालिका प्रशासन का रवैया पक्षपात की ओर उन्मुख

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
सण्डीला/हरदोई :  नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन का शुभारंभ नगर के बेनीगंज रोड से शुरू किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी के के मौर्या के आदेशानुसार सर्वप्रथम इमलियाबाग के मुख्य चौराहे पर स्थित एक गुमटी को बुलडोजर के द्वारा गिराया गया बेनीगंज रोड स्थित कई दुकानों के बाहर के चबूतरे व टीन के सेटों को गिराया गया जिस में मुख्य रुप से कुछ दुकानें मिठाई चाय व हार्डवेयर आदि की रही इससे साफ जाहिर होता है कि पालिका प्रशासन अमीरों को छोड़ गरीबों को अपने पैरों तले रौंदने पर लगा है.
news1-1
अतिक्रमण के दौरान नागरिकों ने नगर पालिका पर पक्षपात रवैया अपनाने की बात कही जा रही है नगर पालिका के सदस्य हसन मक्की की दुकान का भी चबूतरा तोड़ दिया गया परन्तु पुलिस चौकी के सामने नाली न होने के कारण कुछ दुकानों पर बुलडोजर नही चल सका देखने को यह मिला कि जो गरीब थे उनका ज्यादा नुकसान हुआ किला मार्केट के निकट छोटी सी पान की दुकान चलाने वाले की दुकान तोड़ दी गयी वहीं उसके पड़ोस में बना मकान जिन्होंने नाली पर अतिक्रमण कर रखा था उस नाली को नही तोड़ा गया.
n1-2
जिससे साफ जाहिर होता है कि पालिका ने गरीबों को खत्म करने का ही बीड़ा उठाया है नगर पालिका के सदस्य शकील अहमद ने पक्षपात रवैया का अपनाने की निंदा की है और कहा कि जो मानक होना चाहिए . उस मानक को गरीब व अमीर के साथ बराबर से होना चाहिए अतिक्रमण के दौरान तहसीलदार पंकज सक्सेना अधिशाषी अधिकारी के के मौर्या थानाध्यक्ष संडीला जगदीश यादव अतरौली थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा नगर पालिका के जेई धर्मेंद्र शाह कर अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जलकर जेई सुनील यादव नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस बल रहा .