विधायिका रजनी तिवारी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता |  रीडर टाइम्स 

हरदोई -सामुदायिक स्वास्थ्य शाहाबाद केन्द्र में विधायक रजनी तिवारी ने क्षेत्र विधायक निधि से लगवाये गये आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष /जिला प्रभारी प्रकाश पाल एवं विधायक रजनी तिवारी ने किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रभारी ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में देश में मोदी तथा प्रदेश में योगी के प्रभावी नेतृत्व में लगातार कार्य हो रहा है।जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, सभी मंत्री गण, सांसद ,विधायक गण तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर जूझते हुए कार्य कर रहे हैं, वहीं विपक्ष एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करता रहा है तमाम विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।

अपने संबोधन में विधायक रजनी तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 काल में जमीनी स्तर पर किए कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरदोई, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रवीण दीक्षित, चिकित्सक गण व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेन्द्र मिश्रा,  रामसनेही मिश्रा, डॉ. मुरारी लाल गुप्ता, रामदास गुप्ता,नवनीत गुप्ता,उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश मिश्रा,डॉ. दीपक मिश्रा,गोपाल त्रिपाठी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अमर रस्तोगी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरुणेश मिश्रा एडवोकेट, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता, विजय गुप्ता,अमित मिश्रा ऐड.,अभिजीत दीक्षित, आकाश पांडे, नीरज सिंह, वैभव, मनोज रस्तोगी उपस्थिति रहे।