अब घर पर ही बना सकते हैं ; बॉडी वॉश ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अक्सर पार्लर वाली महिलाओ के पार्लर में बहुत से ऐसे फेशवॉश होते हैं जो हमारी स्कीन को काफी ग्लो कर देता हैं। वही एक तरफ  बहुत सी महिलाओ कि स्कीन ऐसी होती हैं जो चाहे जो कुछ यूज़ कर ले पर उनकी स्कीन ड्राय ही रहती हैं। और हमारी त्वचा बहुत मुलायम होती हैं। जिसे मौसम के अनुसार कि इसका ख्याल रखना चाहिए गर्मी , धुप , प्रदूषण कि वजह से हमारी त्वचा को बहुत नुक्सान भी पहुँचता हैं जिससे चेहरे पर काफी पिंपल निकल आते हैं। और देखा जाये तो खासकर मानसून में नमी कि वजह से त्वचा अधिक चिपचिपी व ऑयली हो जाती हैं। ऐसे में केमिकल प्रोड्क्स कि जगह घरेलु उपाय अपनाये जाते हैं। जिससे हमारे चेहरे पर कोई केमिकल रिएक्शन भी नहीं होता हैं। क्योकि चेहरे पर हमेशा घरेलु नुक्से ही काम आते हैं। ऐसे ही कुछ घरेलु नुक्से हैं जो आपकी त्वचा का खास ख्याल रखते हैं।

सामग्री …
कैस्टाइल साबुन – एक
शहद – एक कप
अलो जूस -एक कप
जैतून का तेल – एक कप
एसेंशियल तेल – दो
विधि …
सबसे पहले तो सामग्री मे दी हुई सभी चीजों को एक बोतल में मिला ले। इसके बाद लिक्विड कैस्टाइल सोप मिला लें.
उसके बाद इस मिश्रण में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और बोतल को अच्छे से हिलाएं.
बोतल में सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद ठंडी जगह पर रख दें.
आप इस बॉडी वॉश को एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

हर्बल बॉडी वॉश के फायदे…
इस बॉडी वॉश में जैतून और एलोवेरा का तेल है. ये दोनों चीजें त्वचा के रूखेपन को दूर कर नमी बनाएं रखने में मदद करती है.
इसमें मौजूद एसेंशियल ऑयल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. ये हर्बल बॉडी वॉश आपको गर्मी में फ्रेश और ठंडक देगा.
अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है या फिर आप प्रेगनेंट हैं तो ये हर्बल वॉश आप बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकती है.
इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें.