भारतीय कृषक दल ने प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज़िला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा माँग पत्र

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी 

हरदोई : भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित के आवाहन पर प्रदेश के सभी जनपदों के किसानों एवम आमजन की समस्याओं को लेकर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा गया । मांग पत्र में भारत के प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि भारतीय कृषक दल के नेताओं ने प्रदेश के भ्रमण के दौरान आम जन की जनसमस्याओं को महसूस किया गया है उनमें प्रमुख जनहित समस्याओं को प्रधानमंत्री को द्वारा ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया ।मांग की गई किकृषि योजनाओं व तकनीकी को असमय किसानों तक पहुंचाने हेतु वर्ष 2007 में किसान मित्र योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर किसान मित्र नियुक्त किए गए थे। 2010 में उक्त योजना पर रोक लगाने से किसान मित्र बेरोजगार हो गए। चुनाव पूर्व भाजपा ने सरकार बनने पर किसानों की बहाली का वादा भी किया, अतः आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश में किसान मित्रों की बहाली एवं अन्य संविदा कर्मियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें।साथ हीEVM मशीनों से आम नागरिक का विश्वास उठ चुका है। ऐसे में देश के सभी चुनाव EVM के बजाय बैलेट पेपर से कराया जाए। देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है शिक्षा, चिकित्सा, कानून, व्यवस्था चौपट है और गरीबी सीमाएं लांग रही हैं ऐसे में प्रभावी लोकपाल व्यवस्था लाने के साथ विदेशों में जमा काला धन लाकर गरीबों में बांट दिया जाए।एवम डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, तेल, आदि की आसमान छूती कीमतों को रोकना जनहित में आवश्यक है।प्रधानमंत्री जी तीन कृषि बिलों के स्थान पर MSP गारंटी विधेयक, MRP नियंत्रण विधयक एवं छुट्टा पशु नियंत्रण विधेयक ही लाया जाए।व देश में जाति-धर्म, मंदिर- मस्जिद, अमीर, गरीब आदि के नाम पर आपसी सद्भाव को खोखला करने वाली घटिया राजनीति पर रोक लगाई जाए।राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ने हरदोई में पार्टी के पदाधिकारियों किसान मित्रों से विस्तृत चर्चा की साथ ही26 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिला, प्रादेशिक, राष्ट्रीय पदाधिकारी लखनऊ में मिशन2022 के तहत बैठक में उपस्थित रहकररणनीति को मूर्त रूप देंगे।पश्चमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अजय प्रताप ने मुरादाबाद, में ज्ञापन सौंपा, साथ ही संभल में प्रदेश सचिव, योगेंद्र लाठर एवम शाहजहांपुर में जिला प्रभारी राजीव सक्सेना में जिलों में जिला अध्यक्ष ने सौंपा।

रीडर टाइम्स