राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 450 लोगो का टीकाकरण
Aug 13, 2021

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना मड़ियांव के अन्तर्गत राजकीय कृषि बीज भण्डार / कृषि रक्षा इकाई शेरवानी नगर , चिनहट , नियर सीतापुर रोड़ लखनऊ, 12/08/2021 में टीकाकरण कराया गया जिसमें फईम अख्तर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार, डाॅ गौरव पाण्डेय प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभासद रन्नो लोधी के पति राम किशोर वर्मा फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 54, प्रभाकर सिंह मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर विधानसभा लखनऊ सभी लोग मौके पर मौजूद थे।

सभी लोगो ने जनता को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने में हिस्सा लिया और जनता को जागरूक भी किया और सभी लोगो ने मिलकर जनता की सहायता किया और डॉ गौरव पाण्डेय प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि हम जनता के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करना हमारा प्रथम कर्तव्य है मैं अपनी जनता के प्रति लगातार सहायता करता हूं प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जनता से स्वयं हाल चाल पूछा और हर एक व्यक्ति से किसी प्रकार की समस्या हुई तो उन्होंने उसकी स्वयं सहायता करते रहे। डाॅ गौरव पाण्डेय प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि हमारे यहां पर 450 लोगो का टीकाकरण कराया गया प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ में टीम आशा सिंह, आशा यादव, वीना देवी , इंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।