हमारी आस्था व्यक्तिगत हो सकती है, लेकिन हमारा धर्म एक ही धर्म है ‘राष्ट्र धर्म’ – योगी आदित्यनाथ

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर झंडा फहराया। मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी लोग अपने-अपने कर्म क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता के साथ पालन करें, यही हमारा ‘राष्ट्र धर्म’ है।

‘सौभाग्य है कि हम देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं’…
मुख्यमंत्री ने कहा, स्वाधीनता की क्या कीमत होती है, इस बात के जीवंत गवाह देश में बने शहीद स्मारक व स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े वे सभी स्मारक हैं, जो आधुनिक भारत के महातीर्थ के रूप में हम सबको देश की स्वाधीनता की लड़ाई का अहसास कराते हैं। उन्होंने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों के सामूहिक प्रतिकार का प्रतिफल है कि विदेशी हुकूमत को इस देश को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। सभी का सौभाग्य है कि आज हम देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा- हमारा धर्म एक ही है ‘राष्ट्र धर्म’…
मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आज से 75 वर्ष पूर्व अपना बलिदान दिया था। हमें संतोष है कि आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत और समृद्ध भारत’ की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान पूरी ईमानदारी के साथ दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हमारी आस्था व्यक्तिगत हो सकती है। हमारी पूजा पद्धति विशिष्ट हो सकती है, लेकिन जब हम राष्ट्र के बारे में सोचते हैं तो हमारा एक ही धर्म है ‘राष्ट्र धर्म’। सीएम योगी ने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता के लिए ग्राम, नगर और वन सहित देश के कोने-कोने में अंग्रेजों का प्रतिकार हुआ। आइए, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व को अपनी अदम्य वीरता से चकित करने वाले सभी क्रांतिकारियों को नमन कर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को सार्थकता प्रदान करें। जय हिंद-जय भारत!