राजकीय ‘कृषि बीज भण्डार’ में कर्मचारियों ने मिलकर मनाया ’75वें स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव’

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त 1947 आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय कृषि बीज भण्डार सेमरा चिनहट सीतापुर रोड़ जनपद लखनऊ में अमृत महोत्सव मनाया। जिसमे प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार फईम अख़्तर , सभासद रन्नो लोधी पति राम किशोर वर्मा, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नंबर 54, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) विजय शंकर मिश्रा , प्रभारी बफ़र गोदाम अरुण कुमार सचान , एजाज़ मुस्लिम , प्रदीप सैनी , कौशल कुमार , रामहंस , सतीश चंद्र तिवारी , दिनेश कुमार , कृष्ण अवतार आदि कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने झण्डा रोहण में मौजूद थे और झण्डा रोहण के उपरांत 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अमृत महोत्सव भी मनाया गया जिसमें विकास खण्ड के कृषकों को सम्मानित भी किया गया।

अच्छी खेती करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर विकास खंड के 6 कृषकों को सम्मानित भी किया गया। जिसमे सोनी निषाद , उषा, मरूफ बेग , सियाराम , राम मिलन राम मूर्ति, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा विकास खंड के और भी कृषक कार्यक्रम में मौजूद रहे।