तालाब में छात्रा ने लगाई छलांग,

रिपोर्ट मोहम्मद शब्बीर
रीडर टाइम्स न्यूज़
* तालाब में छात्रा ने लगाई छलांग, छः घण्टे रेस्क्यू के बाद भी नही मिला शव, प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को रोकते हुए अगले दिन रेस्क्यू आपरेशन चलाने की बात।
गोण्डा , धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटर मीडियट की छात्रा ने गांव से कुछ दूरी पर तालाब में छलांग लगा दी जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं 30 बटालियन पीएसी की टीम ने छः घंटे रेस्क्यू के बाद भी शव बरामद नही किया जा सका है। बताते चले धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर ग्रांट की इंटर मीडियट की छात्रा चंचल पुत्री राम रंग (मुंशी) चौहान की 16 वर्षीय पुत्री गांव से कुछ दूरी पर स्थित जमुना रेतवागाडा तालाब में मंगलवार दिन के लगभग साढे दस बजे छलांग लगा दी।

कुछ लोग देख रहे थे लेकिन तालाब में पानी अधिक होने से तालाब में उतर न सके। लोगों ने तत्काल सूचना धानेपुर पुलिस को दी मौके पर एस .आई.अमर नाथ, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव, आदित्य गौरव, हेड कांस्टेबल पशुपति नाथ तिवारी मुरलीधर मिश्र रामानंद यादव संजीव कुमार मौर्या हारीकेश यादव ने ग्रामीणो के सहयोग से तालाब का कोना कोना छान मारा लेकिन शव बरामद नही हो सका मौके पर महिला कांस्टेबल शिवांगी वर्मा थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय तथा सीओ मनकापुर संजय तलवार भी मौजूद रहे।

कई घंटो चले रेस्क्यू अभियान के बाद गोण्डा पीएसी की 30वीं बटालियन बाढ राहत टीम ने रेस्क्यू की बागडोर संभाली बोट के सहारे दो घंटे अथक प्रयास के बावजूद जल पुलिस भी छात्रा का शव बरामद करने में असमर्थ दिखाई पड़े है। राजस्व विभाग के लेखपाल अरुण शर्मा भी मौजूद रहे है खबर लिखे जाने तक छात्रा का शव बरामद नही हो सका था सायं होने के चलते प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को रोकते हुए अगले दिन रेस्क्यू आपरेशन चलाने की बात बताई जा रही है।