संडीला में ओवरब्रिज की सौगात के साथ बजट भी हुआ पास ; विधायक ने दी जानकारी ,
Aug 26, 2021

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
:- विधायक राजकुमार अग्रवाल ने संडीला में पास कराया ओवरब्रिज कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर आम जनता को मिलेगी राहत
सण्डीला में भाजपा विधायक के प्रयास से सेंट थेरेसा के पास बनेगा ओवरब्रिज,विधायक राजकुमार अग्रवाल के प्रयास हुए सफल,सण्डीला रेलवे ओवर ब्रिज के प्रस्ताव को मिली मंजूरी,रेलवे समपार संख्या 249C (निकट सेंट थेरेसा बाई पास) पर रेलवे ओवरब्रिज के लिए कुल 4919.18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत,इसमे (उ०प्र० राज्य सेतु निगम ने 4247.60 लाख रूपये और रेलवे ने 671.58 लाख रुपये) की धनराशि हुई अवमुक्त।

संडीला में वर्षों से लोगों की मुसीबत का सबब बनी रेलवे क्रासिंग पर अब जाम के झाम से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा।आम जनता की इस पीड़ा को क्षेत्रीय बीजेपी विधायक राजकुमार अग्रवाल ने लोगों की मांग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग खुद सरकार से की उसके बाद अब ओवरब्रिज बनाने का धन भी आवंटित किया गया जिसके साथ ही बीजेपी विधायक अग्रवाल के समर्थकों व आम जनता ने खुशी जताई है।