घरेलू गैस सिलेंडर की जमकर चल रही कालाबाजारी ; जिम्मेदार विभाग बैठे हैं शांत ,

(वरिष्ठ संवाददाता) पवन कुमार अग्रवाल
रीडर टाइम्स न्यूज़
सीतापुर शहर से 3 किलोमीटर दूर रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम रस्योरा ब्लॉक खैराबाद में खुलेआम एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी चल रही है जिसमें संवाददाता के द्वारा जाने पर मालूम पड़ा कि वह घर दीपू नाम के व्यक्ति का है और उसी का वह काम है उसके घर पर मौजूद ना होने पर उसके घर वाले आने वाले लोगों के सिलेंडर में गैस भरते हैं आखिर कब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी चलती रहेगी और कब तक जिम्मेदार मौन बैठे रहेंगे एक तरफ जिन लोगों को जरूरत है उन तक गैस अब पहुंचने लगी है फिर भी कहीं हद तक कुछ लोग आज भी हैं जो घरेलू गैस सिलेंडर से वंचित हैं जांच का विषय है की इनके पास कालाबाजारी के लिए सिलेंडर कहां से आते हैं और कौन दे जाता है और इनके ऊपर जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते हैं यह देखना होगा

पूर्व में भी 5 दिन पहले जानकारी देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई और आज संपर्क किया गया तो आपूर्ति निरीक्षक संजय प्रसाद जी से जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तब उन्होंने बताया की विभाग के द्वारा मौके पर संबंधित अधिकारी को भेजा गया था पर उस वक्त वहां कोई कालाबाजारी करते नहीं मिला एक-दो दिन में फिर से मैं वहां पर भेज कर देख लूंगा।

जबकि सच्चाई कुछ उलट है ग्राम रस्योरा में दीपू नाम के व्यक्ति के घर जाते ही तराजू बांट सब घर के अंदर रिफलिंग का सामान कमरे में ही मौजूद मिलेगा गैस की कालाबाजारी करने के लिए सिलेंडर भी वहीं से मिलेगा उसके बावजूद भी संबंधित विभाग गैस की काला बाजारी का धंधा फल फूल रहा है अब देखते हैं एक-दो दिन में आपूर्ति निरीक्षक संजय प्रसाद के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।