राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में सात मेधावियों को दिए स्वर्ण पदक

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए जिसमें सात मेधावियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने हाथों से स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार शाम को उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति कोविन्द के हाथों स्वर्ण पदक मिलने पर स्नातक के भानु प्रताप , प्रियंका गौतम , परास्नातक के शुभम मिश्र और पूजा मीना, एमफिल के सन्या व निहारिका के अलावा अंजू रावत में उत्साह है। इसके साथ समाजसेवी व इंजीनियर सोनम वांगचुक को विज्ञान में डाक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गयी। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 50% सीटों का आरक्षण और अन्य सुविधाओं के विशेष प्रावधानों से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अवसर बढ़े हैं। साथ ही इन विद्यार्थियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को अलग से पदक प्रदान करके प्रोत्साहित किया।