अपात्रों को आवंटन किए गए आवास पात्र दर-दर भटकने को मजबूर

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
सकरन (सीतापुर) विकास खण्ड सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्ली में पूर्व प्रधान उर्मिला देवी व ग्राम विकास अधिकारी विकास तिवारी की मिलीभगत के चलते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आपात्रों को ही मिल रहा है विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कल्ली में पंचायत सचिव की मिली भगत से पैसा लेकर अपात्रों को आवास दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जबकि ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थी ब्लॉक के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मे 65 आवास पूर्व में ग्राम विकास अधिकारी विकास तिवारी द्वारा दिए गए थे लेकिन उसमें 40 आवास अपात्रओं को दिये गये थे जैसे शांति देवी पत्नी रमाकांत लतीफ पुत्र अब्दुल हसन राजिया पत्नी रौनक करीमन पत्नी अशफाक रिजवान पुत्र असफाक अवध रानी पत्नी अवधेश शिवरानी पत्नी सुरेश आदि इन लोगों को जो आवास दिये गये है।

जिनके पूर्व से ही पक्के मकान बने हुये है जब कि पात्र लाभार्थियों का नाम काट कर के आपात्रों को लाभ दिया गया सवाल इस बात का उठता है एक तरफ मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की कोई भी छप्पर व पन्नी के नीचे जीवन यापन न करें जिसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी के चलते हुए पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है पंचायत सचिव द्वारा प्रति आवास 30 से 40 हजार रूपया लिया जाता है।

अगर ऐसा ही रहा तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं गरीब जन जन तक नहीं पहुंच पायेगी :- बताते चलें हमारे पत्रकार साथी के द्वारा या खबर चलाई गई इस खबर पर चलने से झल्लाये बैठे खंड विकास अधिकारी विकास तिवारी ने एक न्यूज़ ग्रुप पर पत्रकार साथी को भद्दी भद्दी गालियां दी व जान से मारने की धमकी भी दी और मुकदमा लिखवा देने की धमकी दी अब देखना यह संबंधित अधिकारी इन साहब पर क्या कार्रवाई करती है व्यास सिर्फ ठंडे बस्ते में ही डाल देगी पत्रकार साथी को न्याय मिलता है या नहीं।