गांव के घरों मे घुसा बरसात का पानी …अनाज बह जाने से नही जले चूल्हे ,


मोहम्मद शब्बीर
रीडर टाइम्स न्यूज़
गोंडा करनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवा पसिया के मजरा भवानी पुरवा बीती रात हुई बरसात ने गांव में लोगों का किया काफी नुकसान गांव के अंदर जाने वाले रास्ते पर घुटने तक पानी बच्चों के डूब जाने का खतरा बना गांव के ही गंगाराम मौर्या , गीता देवी , कृपाराम ने बताया कि घर में पानी भर जाने से खाना नहीं बना पा रहे किसी तरह से सिलेंडर भरवा कर चारपाई पर गैस रखकर खाना बनाएंगे और बताया कि हमारे साथ गांव के अन्य लोग भी इस समस्या से परेशान हैं , पानी की निकासी ना होने के कारण इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कहीं जाते हैं तो हम सभी की कोई सुनवाई नहीं होती है वहीं मौजूद कुमकुम देवी का कहना है उनके घर में भी पानी भरा हुआ है रात में तेज बारिश होने से उनका छप्पर भी गिर गया जिसमें वह खाना बनाती थी और बताया कि उसमें खड़ा ठेला भी टूट गया और बच्चे अभी तक भूखे हैं अनाज भी सारा पानी में बह गया ।

मौजूद ग्रामवासी :- प्रभुनाथ मौर्य , रामअचल मौर्य , बैजनाथ , सम्मय दीन , बसंत लाल , राम मुनिज , पुत्ती लाल ,बदलू , विनोद , राजेंद्र , तालुक , संत राम , बाबू राम , कृपा राम , राम तेज , धीरज , मथुरा प्रसाद , धर्मराज ,राधेश्याम , जगदंबा , अब्दुल बारी ,मुस्तकीम , शेर मोहम्मद , नूर मोहम्मद , हसन मोहम्मद , नसीर , बसीर नफीस ,अजीजुल , छोट्टन , ननके , सहज राम अनंतराम , राजेंदर , भल्लर , नीरज का कहना है की ऐसी समस्यायों का सामना हर बारिश के मौसम मे उठाना पड़ता है क्योंकि पानी निकलने का कोई रास्ता नही है ।