मकान का किराया नहीं दे पाओगे तो …लगेगा चोरी का इल्जाम

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
पूरा मामला थाना गुडंबा के क्षेत्र कल्याणपुर का है जहां नसीम नाम का आदमी अपनी पत्नी सुमेरा और बच्चे के साथ नगमा खातून के घर पर रहता था। लॉकडाउन के चलते समय पर किराया नहीं दे पाने की वजह से आए दिन मकान मालकिन और उसकी बीवी के बीच में बात विवाद होता रहता है। 30/08/2021 की बात है मकान मालकिन नगमा और किराएदार महिला के बीच में विवाद हुआ उसके बाद सुमेरा ने बोला कि हम आपका मकान खाली कर देंगे उसी बीच पति पत्नी दोनों पैसे को इकट्ठा करने के लिए बाहर निकले और जब रात में घर लौट कर आए तो पता चला कि मकान मालकिन के छह लाख के जेवर और ₹25000 घर के बाथरूम से चोरी हो गए

जिसका इल्जाम मकान मालकिन ने नसीर और उनकी बीवी सुमेरा के ऊपर लगा दिया नगमा जरा यह तो बताइए कोई जेवर घर की तिजोरी में रखता है या अलमारी में बाथरूम में कौन रखता है। जब यह बात तेजतर्रार चौकी इंचार्ज खत्री शिव नारायण सिंह को हुई के तो मामले की जांच में तुरंत जुटे ताकि कोई बेकसूर इंसान जेल ना जाए उसकी जांच करने लगे इसी बात से नाराज नगमा खातून और उनके साथ तथा कथित पत्रकार को गुस्सा आ गया और पुलिस की कार्यशैली पे उंगली।