प्रधान मंत्री जी को बेरोजगार व प्राइवेट नौकरी वालो ने लिखा पत्र

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
गरीब नागरिको पर प्राइवेट नौकरी वाले कर रहे अत्याचार…
प्राइवेट नौकरी वालो ने प्रधान मंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए बताया की कोई भी प्राइवेट कंपनी , स्कूल या कोई शॉप में जॉब पर हमें 6000 रुपये से 8000 रुपये हर महीने देते है। और हमसे 10 से 12 घण्टे काम लेते है । और वही सरकारी नौकरी के एक चपरासी को हर महीने 45000 रुपये तक मिलते है और उसमें भी 8 घण्टे ड्यूटी । नागरिको का कहना है कि हमसे 12 घण्टे की डयूटी लीजिये मगर हमे इतनी इनकम तो दीजिये , जिसमे हमारे 2 बच्चे स्कूल में पड़ सके व हम भी 2 टाइम अच्छे से खाना खा सके परिवार में कोई बीमार है तो उसकी दवा और इलाज करवा सके । जो प्राइवेट संस्थाओं के वर्कर है उन पर भी ध्यान दे ,उनको 6000 रुपये नही 20000 से 24000 हजार तक मिले जो की एक परिवार का गुजारा हो पाय।