बेकार पड़ी झाड़ू से यूं करें घर की सजावट

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
घर की सफाई के लिए हर कोई झाड़ू यूज करता है। मगर कुछ दिनों के इस्तेमाल से ये घिसकर खराब हो जाता है। ऐसे में महिलाएं इसे बेकार समझकर फेंक देती है। मगर आप चाहे तो इसे दोबारा रियूज करके घर की खूबसूरती बढ़ा सकती है। आज हम आपको कुछ खास व यूनिक आइडियाज बताते हैं। ऐसे में आप झाड़ू की मदद से घर को स्टाइलिश व यूनिक लुक दे सकती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में….

* आप झाड़ू की तितीयों को कलर करके इसतरह मिरेर डेकोरेट कर सकती है
* पुरानी व बेकार झाड़ू को अच्छे से बांधकर उसपर लाइट्स लगा दें।

* इसके लिए झाड़ू पर कलर करके उसे फूलों से सजा दें।
* आप क्लीजिंग करने वाले झाड़ू को भी ग्लिटर से कलर कर सकती है।
* पुरानी व बेकार झाड़ू को फेंकने की जगह उसका कार्टून बनाकर घर की खिड़की पर लगा लें।

* अगर आपके पास एक से ज्यादा झाड़ू है तो उसे घर के कार्नर पर एक बाल्टी में रख दें। फिर इसे ऊपर से कलर व फूलों से सजा दें।
* आप झाड़ू की स्टिक्स को कलर्ड पेपर के कवर करके फ्लावर पॉट बना लें।