रोहित शर्मा ने ( T20 World Cup) के लिए भरी हुंकार … बोले- जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी IPL 2021 में खेल रहे हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन उनका पूरा ध्यान अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (2021 T20 World Cup) पर है. वे यह वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और भारत के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सूखे को खत्म करना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने 29 सितंबर को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह इच्छा जाहिर कर दी. वे 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने बुधवार को वर्ल्ड कप जीतने की तस्वीर पोस्ट की और बताया कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के पूरी जान लगा देंगे.

रोहित शर्मा ने 2007 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ ग्रुप फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ’24 सितंबर 2007 जोहानिसबर्ग. वो दिन जब करोड़ों सपने सच हुए. किसने सोचा था कि हमारी जैसी एक अनुभवहीन, युवा टीम इतिहास बना देगी. 14 साल हो चुके हैं, हम काफी आगे आ चुके हैं, हमने कई इतिहास बनाए हैं, हमें अपने हिस्से के झटके भी लगे हैं लेकिन इससे हमारी हिम्मत नहीं टूटती. क्योंकि हम कभी हार नहीं मानते. हम सब कुछ करेंगे ! इस टी20 वर्ल्ड कप में हम सब इतिहास दोहराने के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे. हम आ रहे हैं, यह ट्रॉफी हमारी है. भारत चलो यह कर दिखाएं. मैं इसे जीतने जा रहा हूं.’