बहन के क्लीनिक पर अवैध कब्जा कर फर्जी डॉक्टर बनी समरीन फातिमा उर्फ सिम्मी!

रीडर टाइम्स

शहाबाद , हरदोई  :   हरदोई के शाहाबाद तहसील में  अपनी ही सगी छोटी  बहन के क्लीनिक पर कब्जा कर फर्जी रूप से क्लीनिक चलाने का एक मामला प्रकाश में आया है | पूरा प्रकरण इस प्रकार है कि  लखनऊ  निवासी समरीन फातिमा उर्फ  सिम्मी ने शाहाबाद संभा बाजार दल्ला स्वीट हाउस के पास स्थित अपनी ही  छोटी बहन के क्लीनिक मुन्ना क्लीनिक पर कुछ दबंगों के साथ मिलकर बहन से चाबी छीन कर उस पर अवैध कब्जा कर लिया है जबकि पिछले 5 वर्षों से सिम्मी की छोटी बहन जो कि बी यू एम एस डिग्री धारक है उस क्लिनिक पर बैठ रही थी | यह दुकान किराए की है जिसका किराया वह पिछले 5 वर्षों से अदा कर रही थी जिसका एग्रीमेंट भी उसके पास है परंतु सिम्मी के पास कोई भी किराए का प्रमाण पत्र व डॉक्टरी डिग्री नहीं है जिसके बावजूद उसने शाहजहांपुर निवासी डॉक्टर आरिफ हुसैन के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर गैरकानूनी तरीके से मरीजों को देख रही है साथ ही दुकान के सामने स्थित मंदिर में अवैध रूप से मरीजों को ड्रिप चढाती है और  दूसरे डॉक्टर की डिग्री लगाकर डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इस मामले को लेकर पुलिस के सक्रिय होने पर उसने अदालत में एक झूठा मुकदमा दर्ज करा कर दिखाया कि वह इसमें स्टेशनरी की दुकान खोले हैं जिसको उसकी मां और भाई चलाते हैं जबकि वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है | प्रसाशन भी इस पूरे वाकये पर आंख बंद किए हुये बैठा है