Urfi Javed के कमर पर बना टैटू चर्चा में,
Oct 04, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
उर्फी जावेद लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक के बाद एक उर्फी की सीज़लिंग तस्वीरें मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इस बार वह उनकी ड्रेस के साथ उनका टैटू चर्चा में बना हुआ है। उर्फी जावेद ने रेड कलर ही काफी रिविलिंग ड्रेस पहनी है।

जो फैंस को दीवाना बना रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने वेलवेट का डार्क मरून का ड्रेस पहना हुआ है। वहीं उनकी चोली काफी छोटी है। ड्रेस के साथ ही उर्फी की कमर पर बना टैटू भी काफी चर्चा में बना हुआ है। उनकी कमर पर एक पंख की डिजाइन का टैटू बना है .