हरदोई – माधवगंज में ‘यूपीएल लिमिटेड कंपनी’ द्वारा किसानों को नई तकनीक के बारे में अवगत कराया ,

संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
यूनिमार्ट विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रवि मेहता ने किसानों को नई तकनीक एवं आदर्श फार्म सर्विसेज की यू पी एल कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्प्रे मशीन के बारे में किसानों को समझाया और वही यूपीएल कंपनी के एग्रो फॉर्मूलेशन विभाग के टेरिटरी सेल्स मैनेजर मृत्युंजय मिश्रा ने किसानों को ‘यूपीएल कंपनी’ का इतिहास और नई तकनीक से जुड़ने के अलावा पोटैटो क्रॉप पैकेज की जानकारी दी और उन्होंने अपने संबोधन में इलेक्ट्रॉन जो कि भारत में पहली बार कीटनाशक फफूंद नाशक और शुरुआती विकास की शक्ति के साथ लॉन्च किए और जेबा जो कि अपने वजन से साढ़े 400 गुना पानी को रोक कर जड़ क्षेत्र में सुरक्षित रखता है और पोषक तत्वों को लीच होने से बचाता है।

जमीन को मुलायम करता है साथ ही साथ जेवा का लाइव डेमो भी करके दिखाएं ! किसानों ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखकर कंपनी की काफी तारीफ की और पूरा भरोसा दिलाया कि हम लोग इस तकनीकी का आने वाली फसल पर प्रयोग करेंगे और अधिक से अधिक लाभ कमाएंगे जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्र के सभी किसान मौजूद रहे।