किंग सिक्योरिटी को मिली हरदोई रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी….

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बीते 2 वर्षों से स्टेशन पर सफाई का ठेका निरस्त होने के चलते सफाई कर्मियों का अभाव हो जाने पर हरदोई रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी। कोविड-19 लहर थमने के बाद रेल प्रशासन द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई के लिए लखनऊ की किंग सिक्योरिटी नामक कंपनी को सफाई का ठेका दिया गया है । कंपनी द्वारा सफाई हरदोई में 25 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

जो हरदोई रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाने का कार्य करेगी बीते दिनों ठेका समाप्त होने के बाद स्टेशन पर लगातार गंदगी को लेकर रेल अधिकारियों को शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद रेल प्रशासन द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखने के लिए किंग सिक्योरिटी कंपनी को जिम्मा सौंपा गया है । हालांकि इस दौरान स्टेशन के अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर स्टेशन को साफ सुथरा रखने की लगातार कोशिश करते आ रहे थे।