जनपद हरदोई के बेहटी खुर्द गांव पहुंचा शहीद सत्यम पाठक का पार्थिव शरीर 

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
आपको बताते चलें कि 16 अक्तूबर को लेह लद्दाख में सत्यम पाठक तापमान की विषम परिस्थितियों (-30 डिग्री) में शहीद हो गए थे। सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर आर्मी के वाहन से गांव पहुंच गया था। शहीद हरदोई जिले के बेहटी खुर्द गांव निवासी सैनिक सत्यम पाठक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। सत्यम पाठक का पूरा गांव देश भक्ति के नारों से गूंज उठा। सुबह शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पर पहुंचा। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। सत्यम पाठक की माता और पत्नी रामलली शव से लिपट कर बिलखने लगे।

बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि नीरज विद्यार्थी, माधोगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा , सपा प्रत्याशी सुभाष पाल और मेराज बिलग्रामी, सलीम अंसारी,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने परिजनों को ढांढस बंधाया।शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पूरा गांव देश भक्ति के नारों से गूजा।शहीद के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा सत्यम पाठक तेरा नाम रहेगा,सहित कई और देश भक्ति नारे लगाए गए। शहीद सत्यम पाठक लेह लद्दाख में तैनात थे।