मोनिका द्विवेदी बनी एक दिन की कोतवाल

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद/ जनता से संवाद और भय मुक्त वातावरण पैदा करने के लिये कोतवाली शाहाबाद में स्थानीय अधिवक्ता की बेटी मोनिका द्विवेदी को एक का कोतवाल बनाया गया। कोतवाल बनी छात्रा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी रही थी की मानो सचमुच छात्रा कोतवाल को भूमिका में कुर्सी पर बैठी है।छात्रा ने विवेचनाओं आदि की भी जानकारी की। बतातें चलें कि महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला।

दरअसल छात्रा मोनिका शिक्षा के साथ साथ योग्य भी है। महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली पुलिस की यह नई पहल थी। सीओ के निर्देश पर मोनिका द्विवेदी निर्देश को एक दिन के लिए शाहाबाद कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने लोंगों की फरियाद भी सुनी और उन्हें निस्तारित कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्राओं को पुलिसिंग सिखाने तथा समाज में बेहिचक रहने की शैली सिखाई गई। ताकि किसी भी विपत्ति में वह खुद को असहाय न समझें और खुलकर मुकाबला कर सकें।