डेंगू की कहर से बढ़ाएं कीवी और नारियल पानी के भाव


संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
संडीला – शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट बरेली के रहने वाले दुकानदार वली अहमद ने बताया कि 15 दिनों से नारियल पानी शहर में बेच रहे हैं। ₹60 का एक नारियल बिक रहा है रोजाना 50 से 60 नारियल बिक जाते हैं, वही कीवी दुकानदार दुर्गेश ने बताया कि डेंगू के कारण कीवी के भाव बढ़े हैं पहले ₹20 का एक कीवी बिक रहा था । लेकिन अब ₹40 का एक कीवी बिक रहा है नारियल पानी और कीवी डेंगू मरीजों के लिए फायदेमंद है , इसलिए इनकी बिक्री अधिक हो रही है।