नपाप अध्यक्ष ने दीपावली मेला का किया उद्घाटन

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बिलग्राम (हरदोई) शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश पर नपाप कार्यालय बिलग्राम द्वारा स्थानीय बीजीआर कॉलेज के ग्राउंड पर दीपावली पर्व पर आयोजित मेला का उद्घाटन नपाप अध्यक्ष हबीब अहमद व ईओ श्रीचंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के पूजन अर्चन से की गई।इस अवसर पर बीजेपी नेता अनिल राठौर ने पूजन अर्चन किया।वहीं स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत कार्यक्रमसे सभी का मन मोह लिया।उद्घाटन समारोह पर रंगोली कार्यक्रम , मेंहदी व स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

पालिका के वरिष्ठ लिपिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह मेला 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलेगा।जिसमें नागरिकों को मिट्टी के बर्तनों से लेकर दीपावली पर्व विशेष के अतिरिक्त हर आवश्यकता की वस्तुओं को एक ही स्थान पर बिक्री के लिए आयोजित किया गया है। पालिका के ईओ श्रीचंद ने बताया कि दुकानदार से लेकर मेला में पहुंचने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों एवं महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के लिए कैम्प भी मेला में लगा दिया है। उपस्थित कार्यक्रम में नपाप के सभी सभासदों के साथ कई विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।