कार्यदिवस के प्रथम दिन पर कॉलेज में : नवनियुक्त प्राचार्य ने मीडिया कर्मियों से की बातचीत ,


संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
गांधी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज सिधौली में डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह जी दिनांक 28 अक्टूबर बृहस्पतिवार को प्राचार्य के पद पर चयनित होकर कार्यभार संभाला डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह इससे पूर्व साकेत महाविद्यालय अयोध्या में शिक्षण कार्य कर रहे थे इन्होंने 2009 से 2015 तक कालपी महाविद्यालय जालौन में प्राचार्य का पदभार संभाला इसके पश्चात 2015-16 में रामनगर पीजी कॉलेज बाराबंकी में प्राचार्य रहे , डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या में 3 वर्ष का इनका कार्यकाल रहा इसके साथ ही साथ पहले दिन पर ही प्राचार्य जी ने कुछ योजनाओं के बारे में संकल्प लिया छात्र छात्राओं के अध्यापन के माहौल को एक नए दौर में ले जाने की संकल्पना तथा उत्तर प्रदेश की जो योजनाएं हैं।

उसके अंतर्गत छात्र को सीधा लाभ हो एवं एक ऐसा पाठ पठन योजना का निर्माण करना जिससे छात्र- छात्रों को लगे कि हम नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में जुड़ रहे हैं जिन सभी शिक्षण सुविधाएं जिससे छात्र अभी तक महाविद्यालय में वंचित रहे हैं प्राथमिकता के स्तर पर उन सुविधाओं को उपलब्ध कराना इसके साथ – साथ महाविद्यालय स्तर पर छात्रों के खेलकूद की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उनके प्रशिक्षण एवं खेलकूद संबंधित कार्यक्रमों को जारी रखना !

प्राचार्य जी ने कहा कि जो छात्र जिस किसी प्रतिभा में दक्ष है उनको उस क्षेत्र में बढ़ने का मौका दिया जाए छात्रों को कौशल विकास योजना से जोड़कर कुटीर उद्योग संबंधित व अन्य क्षेत्र में जुड़ कर लाभ दिलाया जाए व प्राचार्य जी ने कहा कृषि स्नातक बीएससी एजी को डिग्री कॉलेज में शामिल करने व एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर को गांधी महाविद्यालय डिग्री कॉलेज सिधौली मे लाने के हर संभव प्रयत्न करूंगा जिससे छात्र इनका लाभ उठा सकें।