हरदोई :- सरदार पटेल की प्रतिमा का रथ लेकर पहुँचे : अखिलेश यादव
Nov 01, 2021

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को माधौगंज में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया। बताते चलें पूर्व विधान परिषद सदस्य एसपी सिंह ने अखिलेश यादव को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। उन्होंने वहां सरदार पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पूल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है। जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाली पार्टियां जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता को धर्म के नाम पर लड़ाने वालों का जनता खात्मा करने वाली है।