भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित


संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई (लोनार) नस्योली गोपाल में रामलीला महोत्सव का गत मंगलवार को शुभारंभ हो गया। गणेश पूजन के साथ नारद मोह, रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि वयोवृद्ध रामचन्द्र सिंह राठौर ने फीता काटकर किया उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 35वें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने बताया कि रामलीला महोत्सव का शुभारंभ स्थान नस्योली गोपाल में हुआ है जो कि नौ नवम्बर से उन्नीस नवम्बर तक चलेगा तथा बारह नवम्बर को प्रभु श्री राम चन्द्र जी की बारात निकाली जाएगी, जिसमें रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी व महेन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक, उमेश सिंह पूर्व सैनिक, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, राजपाल सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे है।