Facebook का धमाल, ला रहा डेटिंग सर्विस और भी कई नए फीचर

facebook-703x422

कंपनी के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट लोगों को रोमांटिक रिलेशनशिप में मदद करने का कदम उठा रही है| फेसबुक ने अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कई बड़े ऐलान किए हैं| प्रोडक्ट्स और सर्विस भी लॉन्च किए गए हैं| इनमें से एक है डेटिंग सर्विस, फेसबुक अब अपनी नई डेटिंग सर्विस के साथ टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्स को टक्कर देगा|

इस डेटिंग एप के जरिए फेसबुक मशहूर डेटिंग एप टिंडर को कड़ी टक्कर देगा| कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर में होने वाली अपने कॉन्फ्रेंस में जकरबर्ग ने बताया कि ये नया डेटिंग फीचर एक रियल और लॉन्ग-टाइम रिलेशनशिप को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा| टिंडर जैसे एप पर तंज कसते हुए जकरबर्ग ने कहा ये सिर्फ हुक-अप प्लेटफॉर्म नहीं होगा | जुकरबर्ग ने फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डेटिंग सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेगी।

 

फेसबुक पर खुद को ‘सिंगल’ लिस्ट किया है, इससे स्पष्ट होता है कि निश्चित तौर पर ऐसा कुछ किया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, ‘यह फीचर लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों को खोजने के लिए होगा, न कि सिर्फ एक या दो बार मिलने के लिए एक जरिया होगा। यह सर्विस ऑप्शनल होगी और इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।’ हालांकि, ज़करबर्ग ने लॉन्च की किसी तारीख का खुलासा नहीं किया। उनके मुताबिक, डेटिंग सर्विस को बनाते समय निज़ता का पूरा ध्यान रखा गया है, इसलिए फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट में मौज़ूद दोस्त किसी यूज़र की डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे।

 

फेसबुक के मुताबिक लोग अभी भी फेसबुक को नए लोगों से मिलने के लिए भी यूज करते हैं और कंपनी इस अनुभव को और बेहतर बनाना चाहती है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल से अलग डेटिंग प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिलेगा और इसमें उनके प्रेफ्रेंस के तहत संभावित मैच के बारे में बताया जाएगा| इसमें कॉमन इंट्रेस्ट के आधार पर लोग एक दूसरे से जुड़ सकेंगे|

क्रिस कॉक्स ने आगे बताया, ‘जब कोई यूजर किसी डेट तक पहुंचने की कोशिश करेगा और दूसरी ओर से भी प्रतिक्रिया मिलेगी. तो ऐसे में दोनो यूजर मैसेज के जरिए जुड़ सकेंगे, ये चैट बॉक्स यूजर के मैसेंजर और व्हाट्सएप प्रोफाइल से बिलकुल अलग होगा, यहां खास बात ये है कि जिस डेमो प्रोफाइल को फेसबुक ने अपने कॉन्फ्रेंस में दिखाया है वो काफी कुछ डेटिंग एप टिंडर से मिलता-जुलता है| टिंडर एप की पैरेंट कंपनी मैच ग्रुप की सीईओ मैंडी गिंसबर्ग ने फेसबुक के इस ऐलान के बाद ही तेज कंसते हुए कहा कि एक ऐसे वक्त में जब फेसबुक यूजर की प्राइवेसी और डेटा चोरी के आरोपों में घिरा है उस वक्त फेसबुक का ये ऐलान चौंकाने वाला है|