Home Breaking News फेसबुक को फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने किया बड़ा फेरबदल , अधिकारियों के कामों में किया बदलाव
फेसबुक को फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने किया बड़ा फेरबदल , अधिकारियों के कामों में किया बदलाव
May 09, 2018

कंपनी के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग सोशल मीडिया से घिरी फेसबुक (facebook) डेटा लीक मामले में फेरबदल करने की पुष्टि की है | मार्क जकरबर्ग फेसबुक के प्रमुख बने रहेंगे, और फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CEO) शेरिल सैंडबर्ग ही बने रहेंगे, जुकरबर्ग की टीम का हिस्सा रहे क्रिस कॉक्स को फेसबुक के कोर एप्लीकेशंस के साथ-साथ स्मार्टफोन सेवाओं इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप्प और मैसेंजर की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने इसकी पुष्टि करे दी है |
फेसबुक के प्रमुख अधिकारियों के कामों में फेरबदल की जानकारी सबसे पहले प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट (www.recode.net) ने दी है | फेसबुक ने अपनी उत्पादन और इंजीनियरिंग टीम को तीन इकाइयों में परिवर्तित किया है |इस टेक्नोलॉजी से जुड़ा विभाग भी शामिल है |
चार वर्ष तक फेसबुक मैजेंसर की जिम्मेदारी संभालने वाले डेविड मर्कस ने अपने पोस्ट में कहा कि वह ‘फेसबुक में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के तरीके खोजने के लिए एक छोटा समूह गठित कर रहे हैं| अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के कामों में बदलाव किया गया है |