ATM को यूज करने से पहले दो बार दबाएं Cancel बटन, क्या है जानिए…

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज के टाइम में पैसों के लेन-देन के लिए 99 फीसदी लोग ATM का यूज करते हैं। लेकिन कई बार सावधानीपूर्वक एटीएम का उपयोग ना करने से ग्राहक को इसका हर्जाना भी भुगतना पड़ता है। इसलिए आए दिन बैंक भी अपने ग्राहकों को ATM से जुड़ी जानकारी को लेकर आगाह करता है। इसी बीच (Social Media) पर भी एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें कहा गया है कि ट्रांजैक्शन से पहले (ATM) पर दो बार ‘cancel’ बटन दबाने से (PIN) चोरी को रोका जा सकता है। पोस्ट में कहा गया है कि यह दावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किया है।

पीआईबी फैक्ट चेक में यह दावा गलत पाया गया है। आरबीआई की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। इसने इस खबर की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये बयान फेक है और यह RBI द्वारा जारी नहीं किया गया है। वायरल खबर में दावा किया गया है, एटीएम से पैसे निकालते समय एक बहुत ही उपयोगी टिप ATM मशीन में कार्ड डालने से पहले दो बार ‘cancel’ बटन दबाएं। अगर किसी ने आपका पिन कोड चुराने के लिए की पैड सेट किया हैतो यह उस सेट अप को रद्द कर देगा।