संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
400 मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी गांवों की तमाम समस्या को लेकर आज धरने का 14 वाँ दिन। इससे पूर्व में किसान नेता श्यामू शुक्ला की अगुवाई में किसानों मजदूरों के साथ नगर से होते हुए निकाली थी भ्रष्टाचार की शव यात्रा व तहसील के सामने किया था भ्रष्टाचार का पुतला दहन। उसके बाद भी जब नही सुना प्रशासन ने तो गेट पर ही 5 पदाधिकारियों बाल मुंडवा कर किया भ्रष्टाचार का दसवां संस्कार उसके 13 वें दिन किया तेरहवीं संस्कार व ब्लॉक गेट के सामने बुद्धि शुद्धि हवन व तेरवीं शाम को किया गया भंडारा का आयोजन। उपेक्षाओं से खिन्न होकर किसान नेताओं ने आज शुरू किया आमरण अनशन।