सांस देने वाले हरे पेड़ों की काटी जा रही है सांसे, जिम्मेदार अधिकारी मौन

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
माधौगंज हरदोई/ माधौगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ बुजुर्ग देहात के दीबियापुर से मिर्जागंज मार्ग (चकरोड) पर कैथा के हरे फलदार पेड़ों का का कटान जोरों से हो रहा है जैसा कि सभी को पता है कि हरे पेड़ों से हमें ऑक्सीजन व फल भी प्राप्त होते हैं! लेकिन यहां लकड़ी ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हैं! कि सरकार के व वन विभाग के आदेशों को ताक पर रखकर कटान जारी रखते हैं! सूत्रों से मिली खबर ( ब्रह्मपाल बढ़ैया खेड़ा निवासी) ठेकेदार के द्वारा कैथा के हरे पेड़ों का कटान अंधाधुंध हो रहा है! यहां इतना ही नहीं पिकअप डाला पर लादकर त्रिपाल मे बंद कर जनता की व सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं! जहां प्रतिवर्ष जनता की भलाई के लिए सरकार करोड़ों रुपए को खर्च कर पेड़ों को लगवाती है!

वही इन बेखौफ लकड़ी ठेकेदारों पेड़ काटने में लगे हैं ! इससे तो यह साबित होता है कि सरकार वन विभाग पुलिस प्रशासन सब हवा-हवाई है! (दिखावा है) अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद में लकड़ी ठेकेदार पर कार्रवाई होती है कि नहीं शासन और प्रशासन नींद से जागते है या सोते ही रहेंगे आखिर जीव जंतु वह मनुष्य को सांस देने वाले हरे पेड़ों पर लकड़ कट्टों का कटने का सिलसिला रुकेगा भी या नहीं!