काशी कॉरिडोर की नीवं सपा सरकार ने रखी है : अखिलेश यादव

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
जिस काशी कॉरिडोर को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है। उसी कॉरिडोर की नीव समाजवादियों द्वारा रखे जाने की बात कहकर स्वयं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सियासी गलियारे की हवा को और गर्म कर दिया है। सपा अध्यक्ष ने अपनी बात को बेहद विश्वसनीयता के साथ रखते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सबूत भी पेश कर सकते हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को देश और प्रदेश की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया था लेकिन भाजपा ने लोगों के विश्वास को छला है। जाति और धर्म के आधार पर लोगों का कार्य किया है । अंग्रेजों वाली नीति फूट डालो और राज करो जैसी व्यवस्था को जन्म देकर सामाजिक समरसता को नष्ट भ्रष्ट कर डाला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो भी वादे किए हालांकि बाद में उनको जुमलों में बदल दिया गया लेकिन अब जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है । किसान इनके राज में जब आंदोलन करते हैं तो इनके नेता उन पर जीप चढ़ा देते हैं। जब लोग इनका विरोध करते हैं तो यह बुलडोजर चलवाते हैं । हर तरफ मायूसी और बेकारी छाई है जनता अभी सरकार से छुटकारा पाना चाहती है।