कवरेज करने गए पत्रकार को कोटेदार द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
गरीब राशन योजना के अर्तगत ग्राम बरई जलालपुर के कोटेदार दिनेश शुक्ला पुत्र रामनाथ शुक्ला द्वारा पत्रकार अनुभव शुक्ला ( ब्यूरो चीफ ) को क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा पता चला कोटेदार चने नही बांट रहे है,वही सारे क्षेत्र में राशन में तेल, नमक, चना वितरित किया जा रहा है, पत्रकार सुबह – सुबह 9.45 पर आज गल्ले की दुकान पर गया और कोटेदार से चने ना बांटने को लेकर सवाल पूछा तो पत्रकार को कोटेदार ने अभद्र टिप्पणी कि व जानलेवा हमला किया और मारा और भगा दिया कहां यहां से भाग जाओ वरना सारी पत्रकारिता निकाल देंगे,

जहाँ मोदी और योगी जी की मुफ्त राशन योजना की बात कर रहे वही यह कोटेदार इस योजना का खिलवाड़ कर रहे है, कोटेदार बोले कि हम किसी को नहीं डरते जिससे चाहे बात कर लो जाकर ,पत्रकार द्वारा जब मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने की कोशिस की गयी तो कोटेदार ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और कोटेदार द्वारा पत्रकार की बेइज्जती से समस्त जनपद के पत्रकारो में रोष व्याप्त है , जहां एक ओर योगी जी पत्रकारों के लिए कवरेज व तमाम क्षेत्र में हर जगह पत्रकारों को योजनाये सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं दे रहे है वहीं कोटेदार दबंगई पर उतारू हैं और पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।