हड़ताल के बाद खुले बैंक, उमड़ी ग्राहकों की भीड़

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
राष्ट्रीयकृत बैंकों में कर्मचारियों की 2 दिन की हड़ताल के बाद आज शनिवार को बैंक खुलने के बाद लोगों की भीड़ दिखाई दी। शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद एसबीआई की मुख्य शाखा समेत कई बैंकों का ताला खुलने से पहले ही लोग पहुंच गए। बैंक में जरूरी काम  निपटाने के लिए अपना नंबर पहले आ जाने की उत्सुकता और उम्मीद के साथ लोगों ने सुबह बैंक खुलने से पहले ही अपनी आमद दर्ज करा दी।

अगले दिन रविवार का अवकाश होने की वजह से भी शनिवार को बैंक खुलने के बाद ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई। शनिवार को बैंकों में क्लीयरिंग का काफी जोर रहा। बैंकों में हैवी क्लीयरिंग हुई। 400 करोड़ से ज्यादा के अटके चेक हड़ताल खुलने के बाद क्लियर हुए। बैंक प्रबंधकों ने हड़ताल के बाद कामकाज सुचारु हो जाने का दावा किया , हालांकि काम का दबाव ज्यादा बढ़ जाने की वजह से कई ग्राहकों को अपना काम पूरा कराए बिना ही बैंक से वापस लौटना भी पड़ गया।