हरदोई ब्यूरो गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई। शाहाबाद के हरियाली पेट्रोल पंप के पास दो बसें अनियंत्रित होकर कर आपस में टकराई। एक दर्जन लोग घायल हो गए,अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां एक की मृत्यु हो गई।
जिले के मल्लावां विधानसभा के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु के समर्थक शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनका काफिला शाहाबाद के हरियाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, वहां पहले से ही एक्सल टूट जाने के कारण सड़क के किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई जिसके फल स्वरुप बस के अंदर बैठे सिया राम(36) पुत्र खेमकरण निवासी घासीपुरवा परसौला, बिलग्राम, रामू (25) पुत्र लालता प्रसाद, राम सागर (34) पुत्र श्रीकृष्ण ,जैसराम (35) पुत्र अशर्फीलाल ,शिवलाल (75) पुत्र रग्घू, बिहारी (75) पुत्र भीमा आदि घायल हो गए । घायलो को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सवाजपुर विधायक माधवेंद्र सिंह ने भी काफी सहयोग किया। बताया गया है कि घायल सभी लोग बिलग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमे एक वृद्ध रूपराम 60 की इलाज दौरान मृत्यु हो गई।