दिल में जज्बा है तो किसी भी प्रकार की दिव्यांगता बाधा नही बन सकतीः- जिलाधिकारी

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शहर की रुचि त्रिवेदी उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेलेंगी पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट
हरदोई। उड़ीसा की राजधानी भूनेश्वर में आयोजित होेने वाली पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित नगर के मोहल्ला वैटगंज निवासी प्रतिभावान खिलाड़ी रूचि त्रिवेदी को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैडमिंटन किट प्रदान कर विजयभव का आर्शीवाद दिया। इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। रूचि त्रिवेदी दाहिने पैर से दिव्यांग है। वे पहले भी नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं और आगामी टूर्नामेंट के लिए निरन्तर अभ्यास कर रही हैं। जिलाधिकारी ने रूचि को शुभकामंनाए देते हुए कहा कि पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर विजय प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें। उन्होने कहा यदि दिल में जज्बा है तो किसी भी प्रकार की दिव्यांगता बाधा नही बन सकती। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने भी रूचि को विजय होने की शुभकांमनाए दी।