वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बच्चों ने अपनी बुद्धि कौशल का किया प्रदर्शन
Dec 23, 2021
संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– खो खो में किया मनोरंजन तो चित्रकला में मतदाताओं को जागरूक करने का दिया संदेश
– कबाड़ से जुगाड़ में आर्यन वर्मा ने बाजी मारी
हरदोई 23 दिसंबर / मंगली पुरवा स्थित डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन विद्यालय के बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेकर जहां अपने बुद्धि कौशल का प्रदर्शन किया वहीं चित्रकला के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों ने अपनी बुद्धि कौशल का प्रदर्शन किया जूनियर वर्ग में शिवेंद्र कुमार वर्मा , वैश्णवी गुप्ता प्राइमरी वर्ग में वंशिका गुप्ता अव्वल रहे । जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान पर सौम्या गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर कली गुप्ता ,प्राइमरी वर्ग में द्वितीय स्थान पर प्रगति त्रिपाठी निहारिका सिंह व तृतीय स्थान पर जिज्ञासा सिंह रही।
चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग आधा सैकड़ा बच्चों ने भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया, जिसमें संचिता गुप्ता अव्वल रही, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अंशू वर्मा व देवेंद्र कुमार रहे। बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोगिता में पारुल, प्रिया वर्मा , प्रज्ञा सिंह, प्रगति त्रिपाठी ,अदिति वर्मा ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने की कला में आर्यन वर्मा अव्वल रहे उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के तहत अनुपयोगी सामग्री से डस्टबिन बनाकर लोगों को उसका उपयोग करने के लिए तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसके अलावा खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब मनोरंजन किया इसमें विशाल राठौर की टीम विजेता बनी। सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी की देखरेख में संपन्न हुई । मंशा बाजपेई , बीना गुप्ता , नैंसी गुप्ता , प्रभा तिवारी , कविता गुप्ता , आरती वर्मा , दिव्या सिंह , रचना प्रजापति , नीलम राठौर , पूजा सिंह , भूमिका सिंह , विनीता शुक्ला , सोनम शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधक अखिलेश सिंह , उप प्रबंधक मुकेश सिंह , प्रिया सिंह , शशिबाला , आरती मिश्रा , रेखा रानी , शीलू मिश्रा , सोनी तिवारी , अर्पिता सिंह , राजेश कुमारी गुप्ता , अशोक कुमार गुप्ता , राम प्रकाश पांडेय , देवेश प्रसाद सिंह ,संजय गुप्ता , शुभम सिंह , पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में सुचारू रूप से स्काउट और गाइड प्रगति त्रिपाठी , अंशिका बघेल, कशिश वर्मा, रिया सिंह , सिद्धि शुक्ला , हर्ष गुप्ता प्रथम व द्वितीय , सचिन गुप्त , उत्कर्ष वर्मा , दीपक वर्मा रीतेश पाल लगे रहे।
24 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन :- डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन पूर्वाहन 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर संदेश दिया जाएगा।