टीआरएस में धूमधाम से मनाया गया यीशु का जन्म दिवस 

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
संडीला / हरदोई नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से यीशु का जन्म दिवस मनाया गया। स्कूल में बच्चों ने सेंटा बनकर लोगों को चॉकलेट व उपहार बांटे। क्षमा के प्रतीक ईसा मसीह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल में बच्चों ने क्रिसमस प्रतियोगिताओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे बच्चों ने सेंटा बनकर अभिभावकों तथा छात्रों को उपहार बांटे। इस दौरान स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने कहा यीशु का जन्म दिवस विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने हमें एकता , शांति तथा दूसरों को क्षमा करने की सीख दी है। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9की छात्रा श्रेया बाजपेई ने ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्तों पर अनुसरण करने की बात कही। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने मैरी क्रिसमस का कार्ड बनाया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। अभिभावकों ने भी प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर सौरभ, सुयांसु, कौशल्या , प्रेरणा , प्रिंसी , आकांक्षा , रेखा सहित शिक्षक मौजूद रहे।